2024 Tata Altroz Racer भारतीय इलेक्ट्रिक कार के 65% मार्केट पर राज करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी New car Tata Altroz Racer का टीजर जारी कर दिया है। इसे जून के माह में बिक्री के लिए पेश किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने में लगी है। बीते दिन इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी प्रदर्शित किया गया था।
Table of Contents
2024 Tata Altroz Racer features & specs
कंपनी द्वारा इस कार को नए अपहोलस्ट्री के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है संभवतः इसकी केबिन में भी काफी एडवांस फीचर पैक किए जाएंगे। टाटा मोटर्स अपने शानदार कार में सेगमेंट में पहली बार वेंटीलेटेड सीट, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, 10.2 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और वॉइस एसिस्ट सनरूफ जैसे फीचर्स भी ऑफर कर सकती है।
2024 Tata Altroz Racer Engine
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए अल्ट्रोज रेसर में टाटा नेक्सोंन वाला 120 ps 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है जो 120 एचपी की मैसिव पावर 170 न्यूटन मीटर का धांसू टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक के यह कार 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश की जाएगी। रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले स्पोर्ट एडिशन में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए जाने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
2024 Tata Altroz Racer looks & design
कंपनी द्वारा जारी टीचर से कंफर्म होता है कि यह कार ऑरेंज ब्लैक डुएल टोन में मिलने वाली है। रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले इसे स्पोर्टी लुक्स देने के लिए स्टाइलिंग एलिमेंट्स डाले गए हैं, जिसमें अपडेटेड ग्रिल, बोनट से रूफ तक डबल व्हाइट स्ट्राइप्स, नए डिजाइन वाले व्हील एलॉयमेंट शामिल किए जाएंगे।
2024 Tata Altroz Racer safety features
आपकी राइट को कंफर्टेबल बनाने के लिए इसमें एडवांस तकनीक वाले सस्पेंशन सिस्टम के साथ बढ़िया ब्रेकिंग सिस्टम इंस्टॉल किए गए हैं। आपको बता दें कि इस कार को ग्लोबल NCAP में फाइव स्टार की रेटिंग मिल चुकी है सुरक्षा की दृष्टि से इसमें 6 एयर बैग्स दिए जाने की उम्मीद है इसके अलावा कार में एडास सिस्टम भी दिया जा सकता है।
3000cc के धांसू इंजन के साथ लांच हुई BMW X3 xDrive M40i मात्र 5 सेकंड में जाएगी 100+ km/h
2024 Tata Altroz Racer Price
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस कार की प्री बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है पर जैसा कि इसके जून माह में लांच होने की खबर है तो इस पर विशेषग्यों का मानना है कि कंपनी अपनी न्यू टाटा अल्ट्रोज रेसर को ₹10 लाख की एक्स शोरूम कीमत के साथ पेश कर सकती है। जिस पर आरटीओ टैक्स व इंश्योरेंस व अन्य टैक्स को साथ मिलाने के बाद यह गाड़ी आपको लगभग 12.50 लाख रुपए में पड़ेगी। हालांकि कम्पनी को ओर से इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
2024 Tata Altroz Racer Rivals
टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली इस शानदार कार की सीधी टक्कर Hyundai i20 N-line से मानी जा रही है इसमें आपको 120 bhp की पावर के साथ 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क ऑफर किया जाता है। इसके अलावा मारुति सुजुकी की fronx car bhi इस गाड़ी को कड़ी टक्कर देने वाली है।
FAQ’s related to 2024 Tata Altroz Racer
-
इस कार का माइलेज और फ्यूल टैंक कपैसिटी बताइए।
वर्तमान समय तक टाटा मोटर्स के द्वारा इस संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है, पर सूत्रों के मुताबिक इसकी फ्यूल इकोनामी रेगुलर altroz के समान ही हो सकती है।
-
नई दिल्ली मे इस कार की ऑन रोड प्राइस क्या है?
विशेषज्ञों के अनुसार इसकी ऑन रोड प्राइस 12.50 लाख रुपए तक हो सकती है।
-
इस कार की मुख्य हाइलाइट के बारे मे बताइए।
इसमे लगा 120 ps का दमदार इंजन व आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम इसे एक बेहतर कार बनाते है। साथ ही गाड़ी को स्पोर्टी लुक देने के लिए पीछे स्पाइलर लगाए गए है।