2024 Bajaj Pulsar F250 Launched
बजाज को पसंद करने वाले राइडर्स के लिए बड़ी खबर है 400 सीसी सेगमेंट के बाद कंपनी ने अब 200 सीसी में अपनी नई बाइक बजाज पल्सर एफ 250 लांच कर दी है जो पल्सर f220 का अपडेटेड वर्जन मानी जा रही है। कंपनी की ओर से पेश की गई इस बाइक में अब ब्लूटूथ के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे सारे स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स ऐड कर दिए गए हैं। बजाज ने इस शानदार बाइक को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.5 लाख रुपये रखी गई है।
Table of Contents
2024 Bajaj Pulsar F250 Features
इस बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में किया गया है अब पल्सर f250 में आपको फुली डिजिटल डिसप्ले मिलेगा। जिसमे राइडर्स ऐप्लकैशन की सहायता से SMS alert, टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि सुविधा का लाभ ले पाएंगे। फर्स्ट लुक में लगता है कि यह बाइक RS 200 के प्लेटफार्म पर ही बनाई गई है जो देखने में पल्सर 220f की याद भी दिलाता है। सामने की ओर LED लाइट के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर मिल जाते हैं जिसे देखने में गाड़ी और भी खूबसूरत लगती है। वर्तमान जानकारी तक संभवतः यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट के साथ सिंगल कलर ब्रूकलीन ब्लैक में लॉन्च की गई है जो काफी प्यार व स्मार्ट लुक्स प्रोवाइड करती है।
2024 Bajaj Pulsar F250 Specifications
स्पोर्ट्स लुक्स में पेश की गई यह 250 सीसी की मशीन काफी पावरफुल और स्मार्ट है कंपनी ने इसमें डुएल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया है जो आपकी राइड को सुरक्षित और कंफर्टेबल बनाने का काम करते हैं। राइडर की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाइक में 17 इंच के अलॉइ व्हील्स भी ऑफर किए है। बजाज की यह गाड़ी अपने साथ 5 साल या 75000 किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी साथ लेकर आती है।
2024 Bajaj Pulsar F250 Engine
गाड़ी में लगा 249 सीसी का इंजन 8750 rpm पर 24.1 bhp पावर 6500 rpm पर 21.5 का जबर्दस्त टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो आपकी यात्रा में चार चांद लगा देता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स की मदद से यह गाड़ी 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है bs6 फेस 2 इंजन वाली बाइक में 2 सिलेंडर के साथ ऑइल कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
2024 Bajaj Pulsar F250 Safety
सुरक्षा की दृष्टि से इसमें डुएल चैनल ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम इनस्टॉल किया गया है इसी के साथ आपकी राइड को और कंफर्टेबल बनाने के उद्देश्य के सामने की ओर 37 mm के टेलीस्कोपिक फोर्क्स व पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। 164 किलोग्राम का कर्ब वेट वाली इस बाइक में 165 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जो आपकी एडवेंचर्स ऑफ रोडिंग में काफी मदद करता है।इसके अलावा 795 mm की स्टैंडर्ड सीट हाइट भी मिल जाती है।
2024 Bajaj Pulsar F250 Price
बजाज ने अपनी इस पावरफुल बाइक की को मात्र 1.5 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस में पेश किया है जो 15000 की आरटीओ टैक्स, ₹10000 के इंश्योरेंस व लगभग ₹5000 के अन्य शुल्क के बाद आपको लगभग 1.8 लाख रुपए में पड़ेगी।
2024 Bajaj Pulsar F250 Rivals
बाइक के फीचर्स और पावर को देखा जाए तो जाए इंडियन राइडर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है जो 250 सीसी की दमदार इंजन के साथ सभी आवश्यक फीचर्स ऑफर करती है पर इसकी कीमत में राइडर्स की कुछ और पसंद भी है जिसमें यामाहा कंपनी की R15s, हीरो एक्सट्रीम 200s 4V व सुजुकी जिक्सर SF शामिल है।
Bajaj Pulsar F250 FAQ’s
-
इस गाड़ी का माइलेज और फ्यूल टैंक कपैसिटी बताइए।
इसमे 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के साथ 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
-
नई दिल्ली मे इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस क्या है?
दिल्ली राज्य के सभी टैक्स, इन्श्योरेन्स की कीमत जोड़ने पर इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस लगभाग 1.8 लाख रुपया होती है।
-
बजाज की इस बाइक की न्यूनतम EMI किस्त कितने की बनेगी?
bikewale वेबसाईट के अनुसार 3 वर्ष की समय सीमा के लिए 8840 रुपए की डाउन पेमेंट पर मात्र 6066 रुपए की मासिक किस्त पर आप इसे घर ले जा सकते है।
-
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी मे और क्या सुधार किया जा सकता था?
बजाज पल्सर फ 250 में फीचर्स और स्पेसीफिकेशन्स तो बढ़िया ऑफर किए जा रहे हैं, पर कंपनी इसके लुक्स में और सुधार कर सकती थी।
-
इस गाड़ी की मुख्य हाइलाइट के बारे मे बताइए।
बजाज ने इस दुपहिया वाहन में 250CC का पवरफुल इंजन दिया है, और इसे काफी कम कीमत में एक आम आदमी के लिए उपलब्ध कराया है।
हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।
वाहनों के संबंध में ऐसी आधीक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट विज़िट करें – motoduniya.com ।