TVS Apache RTR 160 4v का Dark Edition हुआ लॉन्च, लुक्स देखकर हो जाएंगे हैरान

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition : टीवीएस कंपनी ने देश में अपनी सक्सेसफुल वाइफ अपाचे आरटीआर 160 4V का डार्क एडिशन पेश कर दिया है उसके लुक देखकर आप हैरान हो जाएंगे। कंपनी की तरफ 1.24 लाख रुपए की एक्स शोरूम प्राइस में पेश की गई इस शानदार नेकेड स्पोर्ट बाइक में 160 सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो एग्रेसिव लुक के साथ इसे एक पावरफुल बाइक भी बनाता है।

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition Features 

टीवीएस ने एक महंगी गाड़ी की तरह इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का उपयोग किया है जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर व ट्रिपमीटर एक साथ कार्य करते हैं। स्प्लिट सीट वाली इस मोटरसाइकिल में एग्रेसिव टैंक काउल भी देखने को मिल जाता है। विभिन्न टेरेन में गाड़ी चलाने के लिए स्पोर्ट, अर्बन व रेन मोड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ऑफर किए गए हैं। अगर गाड़ी के स्पेशल फीचर्स की बात की जाए तो उसमें निश्चित तौर पर उसमें मिलने वाला क्लच और ब्रेक का नाम आएगा जो थ्री स्टेप्स तक एडजेस्टेबल किए जा सकते हैं। 

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition
TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition Specifications 

गाड़ी में 160 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो आपको आरामदायक राइड उपलब्ध कराता है। कंपनी द्वारा इस गाड़ी के 5 से भी अधिक वेरिएंट्स बाजार में उतारे गए हैं जो विभिन्न रंगों में देखने को मिल जाएंगे पर आज इस वेरिएंट के बारे में हम बात कर रहे हैं वह सिंगल कलर ऑल ब्लैक में आता है। 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस बाइक में आपको दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक ऑफर किया जा रहे हैं। 

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition Engine 

आमतौर पर किसी भी गाड़ी में आने वाला इंजन से ही इसका जजमेंट बनता है ठीक इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने काफी कम कीमत में 160 सीसी वाले इंजन का इस्तेमाल किया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ ऑपरेट होता है। फाइव स्पीड गियर बॉक्स वाले इंजन की मदद से गाड़ी 19.2 ps की पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

अब 155cc वाली यामाहा की नियो रेट्रो बाइक, भारत में भी होगी लॉन्च

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition safety features 

बेहतर लुक्स और परफॉर्मेंस के साथ इस दुपहिया वाहन में आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है 114 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई एंड स्पीड पर गाड़ी को नियंत्रित करने के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स मिल जाते हैं इसमें सामने की ओर सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है। राइडर्स को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए टीवीएस ने फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर्क्स तथा बैक में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम दिया है वही गाड़ी में आपको हिल एसिस्ट और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर भी मिल जाते हैं। 

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition Price

अलग-अलग वेरिएंट में इस नेकेड स्पोर्ट बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख से लेकर 1.45 लाख रुपए तक जाती है। अपाचे आरटीआर 160 4V के डार्क एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए है जिसमें ₹8000 के RTO टैक्स व लगभग ₹10000 के इंश्योरेंस के बाद 1.45 लाख रुपए में आप इसे घर ले जा सकेंगे। साथ ही मात्र 12.5 हजार की डाउन पेमेंट पर 3 वर्ष के लिए मात्र 3626 रुपए की मासिक किस्तों पर भी इसे खरीदा जा सकता है। 

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition
TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition Rivals

टीवीएस की इस स्मार्ट बाइक को टक्कर देने के लिए बाजार में पहले से ही कुछ मोटरसाइकिल के लिए मौजूद है जिसमें बजाज पल्सर 150 व यामाहा की ओर से आने वाली fz v3 का नाम आता है। इसके अलावा माइलेज की दृष्टि से देखा जाए तो हीरो एक्सट्रीम 160R इस गाड़ी को कई टक्कर देने वाली है। 

TVS Apache RTR 160 4v Dark Edition FAQ’s

  1. इस गाड़ी का माइलेज और फ्यूल टैंक कपैसिटी बताइए।

    इसमे 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के साथ 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

  2. नई दिल्ली मे इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस क्या है?

    दिल्ली राज्य के सभी टैक्स, इन्श्योरेन्स की कीमत जोड़ने पर इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस लगभाग 1.45 लाख रुपया होती है।

  3. बजाज की इस बाइक की न्यूनतम EMI किस्त कितने की बनेगी?

    bikewale वेबसाईट के अनुसार 3 वर्ष की समय सीमा के लिए 12500 रुपए की डाउन पेमेंट पर मात्र 3626 रुपए की मासिक किस्त पर आप इसे घर ले जा सकते है।

  4. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी मे और क्या सुधार किया जा सकता था?

    वैसे तो यह गाड़ी अपने आप में एक कंप्लीट पैकेज है, पर इसके ब्रेक्स में थोड़ा और सुधार किया जा सकता था।

  5. इस गाड़ी की मुख्य हाइलाइट के बारे मे बताइए।

    ट्रैफिक के दौरान इसमें मिलने वाली बेहतर हैंडलिंग व 3 राइडिंग मोड गाड़ी को खास बना देते है।

हमारे WhatsApp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment