2024 Yamaha XSR 155 India : भारत में रेट्रो बाइक लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है देश में कई सालों से अपनी दोपहिया वाहनों के लिए मशहूर व विश्वसनीय ब्रांड यामाहा इस साल नहीं बाइक को लांच कर सकता है। इसका नाम है यामाहा xsr 155। हाल ही में इस नई रेट्रो बाइक को बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो में प्रदर्शित भी किया गया था। सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी मोटरसाइकिल को मात्र 1.40लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ बाजार में पेश करने वाली है।
Table of Contents
2024 Yamaha XSR 155 India Performance
यामाहा ने अपने राइडर्स को अल्ट्रा कंफर्टनेस फील कराने के साथ-साथ दमदार पावर के लिए इसमें 155 cc के सिंगल सिलेंडर, 4स्ट्रोक, 4 वाल्व SOHC इंजन का इस्तेमाल किया है जो काफी शक्तिशाली है। पावरफुल इंजन की मदद से यह New Yamaha XSR 155 19.3 ps की पावर तथा 14.7 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। देश के युवाओं की पसंद यामाहा r15 v4 की तरह इस दोपहिया वाहन में भी 6 स्पीड वाले गियर बॉक्स के साथ स्लीप एंड एसिस्ट क्लच दिया गया है।
2024 Yamaha XSR 155 India Features
भारत में एंट्री करने के बाद यह गाड़ी अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ शानदार फीचर्स और अपने लुक्स के लिए भी मशहूर होने वाली है दरअसल कंपनी ने इसे अपनी मोस्ट सक्सेसर रेट्रो बाइक Yamaha XSR 900 की तरह ही विकसित किया है। गाड़ी में एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट व गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ऑफर किया जा रहा है। सिंगल वेरिएंट में आने वाली इस नेकेड स्पोर्ट कैटेगरी की बाइक में सिंगल फ्लैट सीट, पैसेंजर बैक रेस्ट व स्टेप अप सीट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
2024 Yamaha XSR 155 India Safety features
सुरक्षा की दृष्टि से इस पावरफुल मशीन में सामने 282 mm डायमीटर वाले ब्रेक तथा पीछे 220 mm डायमीटर ब्रेक्स इंस्टॉल किए गए हैं जो गाड़ी में मिलने वाले रेडियल टायर्स के साथ बेहतर परफॉर्म करते हैं। झटके भारी यात्रा को एक यादगार आरामदायक सफर में बदलने के लिए यह गाड़ी अपने साथ फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क्स व बैक साइड में स्विंग आर्म सस्पेंशन सिस्टम लेकर आती है। कंपनी ने इस वाहन में आपकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है इसी वजह से पहाड़ी इलाकों में इसे चलाने के लिए हिल एसिस्ट कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम व ABS दिया गया है जो बारिश के समय गाड़ी चलाने में काफी मदद करता है।
स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ मात्र ₹1.5 लाख में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar F250
2024 Yamaha XSR 155 India Price
हालांकि कंपनी ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है पर भारत में दोपहिया वाहनों की जानकारी के लिए कुछ प्रसिद्ध वेबसाइटों के अनुसार इसकी एक्स शोरूम की कीमत मात्र 1.40 लाख रुपए होने वाली है रयूमर्स की माने तो यह गाड़ी इसी साल दिसंबर 2024 तक भारत में देखी जा सकती है अगर दिल्ली राज्य में Yamaha XSR 155 on road price की बात करें तो आरटीओ टैक्स, इंश्योरेंस व अन्य शुल्कों को मिलाकर यह शानदार गाड़ी लगभग 1.75 लाख रुपए में आप अपने घर ले जा सकेंगे।
2024 Yamaha XSR 155 India Rivals
देश में यामाहा की नई बाइक को टक्कर देने के लिए पहले से ही कुछ शानदार मोटरसाइकिल मौजूद है जो युवाओं के दिलों में राज करती है इन सभी बाइक में पहले टीवीएस की अपाचे आरटीआर 200 4V का नाम आता है जो 200 सीसी के इंजन के साथ 1.4 लाख रुपए में की एक्स शोरूम कीमत में उपलब्ध है वहीं बजाज पल्सर f250, पल्सर एनएस 200, NS 160 भी इसे कड़ी टक्कर देंगे। अगर बात करी जाए सेम रेट्रो लुक कंपीटीटर बाइक की तो वह हीरो कंपनी की Xpulse 200T 4V होने वाली है।
FAQ’s related to 2024 Yamaha XSR 155 India
-
इस गाड़ी का माइलेज और फ्यूल टैंक कपैसिटी बताइए।
यह मोटरसाइकिल 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है एवं लंबी यात्रा के लिए इस यामाहा XSR 155 में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
-
नई दिल्ली मे इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस क्या है?
सूत्रों के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी प्रकार के टैक्स व शुल्क जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग 1.75 लाख रुपए हो जाती है।
-
इस गाड़ी की मुख्य हाइलाइट के बारे मे बताइए।
कम कीमत में मिलने वाला शक्तिशाली इंजन व इसकी आरामदायक यात्रा ही गाड़ी की मुख्य हाइलाइट होने वाली है।
-
यामाहा xsr 155 में आपको क्या पसंद आया?
शक्तिशाली इंजन और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ इसमें मिलने वाला माइलेज काफी पसंद आया।
1 thought on “अब 155cc वाली यामाहा की नियो रेट्रो बाइक, भारत में भी होगी लॉन्च”